Indian Navy INCET 01/2023 Result out: सभी उम्मीदवारों को सूचित किया जाता है कि भारतीय नौसेना ने INCET 01/2023 Chargeman, Draughtsman, Tradesman Mate पद का Result/Merit list जारी कर दिया गया हैं.
Indian Navy जिसका CBT Exam 03-02-2024 से 05-02-2024 तक आयोजित किया गया था. उसका रिजल्ट या Provisional Select Lists उम्मीदवार परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे.
दोस्तों इस आर्टिकल में Indian Navy Tradesman Mate Result 2024 का रिजल्ट चूका है. हाँ, Indian Navy INCET 01/2023 result /merit list 26 जुलाई 2024 को जारी हो चूका हैं. और आप आसानी से निचे दिए गये Indian Navy INCET result 2024 PDF download link से merit list download कर सकते हैं.
Indian navy incet result कट ऑफ अलग अलग कैटोगरी के हिसाब से अलग है जैसे UR – 89 तो वही ESM 35 है अन्य केटेगरी का Cut Off आप टेबल में देख सकते हैं. PwBDs (VH)-74, PwBDs (HH)-51, PwBDs (OH)-66, PwBDs (Others)-40
Category
Cut off
UR
89
SC
66
ST
60
OBC
84
EWS
69
ESM
35
Indian Navy INCET 01/2023 Result Notice 2024
उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है और ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि को निर्धारित आवश्यक पात्रता मानदंड (Age, Education, Caste, PwBDs, ESM आदि जो भी लागू हो) के समर्थन में मूल प्रमाण पत्रों के सत्यापन के अधीन है.
यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि केवल documents/ medical examination आदि के सत्यापन के लिए उम्मीदवारों को बुलाना किसी भी तरह से उन्हें भारतीय नौसेना में रोजगार/नियुक्ति के लिए पात्र नहीं बनाता है.
अनंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को उनके ऑनलाइन आवेदन पत्र में उल्लिखित पते के अनुसार पंजीकृत E-mail ID/POST द्वारा कॉल लेटर भेजे जाएंगे.
उम्मीदवारों को पूर्व-नियुक्ति औपचारिकताओं के लिए Call letter में बताई गई तिथि और समय के अनुसार कार्यक्रम स्थल पर रिपोर्ट करना होगा.
दस्तावेजों के सत्यापन को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को एक या दो दिन रुकना पड़ सकता है. उम्मीदवारों को तदनुसार अपनी व्यवस्था स्वयं करनी चाहिए/होगी.
How to Check Indian Navy INCET Result 2024?
उम्मीदवार को सबसे पहले Indian Navy INCET official website (https://incet.cbt-exam.in/) पर जाना हैं जिसका डायरेक्ट लिंक निचे दिया हैं.
वहां आपको INCET-01/2023 – Provisional Select Lists दिखेगा उसपर क्लिक करना हैं.
अब आपको Indian navy INCET-01/2023 result PDF download करें.