FSSAI Recruitment 2024 Apply Online: यदि आप हेल्थ डिपार्टमेंट से सम्बंधित नौकरी की तलाश कर रहे है तो Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) द्वारा युवाओं के लिए बड़ी सूचना सामने आई है. हाल ही में FSSAI ने Group A and B levels के लिए वैकेंसी निकाली गयी हैं. उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म 14 जुलाई तक आवेदन कर सकते है और 29 जुलाई 2024 तक FSSAI Recruitment Application form Hard copy जमा कर सकते हैं. जी हाँ, FSSAI Vacancy 2024 नौकरी के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.fssai.gov.in पर आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चूका हैं.
FSSAI Recruitment 2024
Recruitment Organization | Food Safety and Standards Authority of India (FSSAI) |
Post Name | FSSAI Recruitment 2024 |
Advt No. | Circular No. DEP-03/2023 Date 08.01.2024 or F.No. HR-29/11/2023-HR-FSSAI-Part(2) |
Vacancies | 11 |
Job Location | All India |
Last Date | 29 July 2024 |
Category | Latest Job |
Official Website | https://www.fssai.gov.in/jobs@fssai.php.in |
Join Telegram Group | Click Here |
Government job | Click Here |
FSSAI Recruitment 2024 notification
Circular No. DEP-03/2023 दिनांक 08.01.2024 के क्रम में, FSSAI केंद्र सरकार/राज्य सरकार/संघ शासित प्रदेशों/विश्वविद्यालयों/मान्यता प्राप्त अनुसंधान संस्थानों/सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों/अर्धसरकारी/सांविधिक संगठनों/स्वायत्त संगठनों में नियमित पद धारण करने वाले अधिकारियों से विदेश सेवा शर्तों के आधार पर प्रतिनियुक्ति (अल्पकालिक अनुबंध सहित) पर सहायक निदेशक और प्रशासनिक अधिकारी के पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित करता है.
Important Date
Starting application | 1 July 2024 |
Last Date to Submit online Application | 14 July 2024 |
Last Date for receipt of physical copy of application in FSSAI | 29 July 2024 |
FSSAI Recruitment 2024 Notification PDF
बता दे कि, FSSAI Recruitment 2024 Notification PDF link निचे दिए गया हैं. FSSAI की इस वैकेंसी के जरिए Officer level government job जैसे Assistant Director and Administrative Officer के पद के लिए भरे जाएंगे. कुल पदों की संख्या 11 हैं.
ये दोनों ही पद Group A and B officer ऑफिसर लेवल के हैं, जिसमें चयनित उम्मीदवारों को काफी आकर्षक सैलरी भी मिलती है. उम्मीदवार नीचे दी गई टेबल में FSSAI Vacancy का विवरण देख सकते हैं।
FSSAI Vacancy 2024 कितनी हैं?
designation | Pay Level (7th CPC) | Number of Vacancies | Place of posting |
Assistant Director | Pay Level -10 (56,100-1,77,500/-) | 05 | भारत में जहां भी FSSAI कार्यालय हैं |
Administrative Office | Pay Level-08 (47,600-1,51,100/-) | 06 | भारत में जहाँ भी FSSAI के कार्यालय हैं |
FSSAI Recruitment 2024 Qualification
FSSAI में पदों के लिए पहले 8 जनवरी 2024 से 29 जनवरी 2024 तक आवेदन आमंत्रित किया गया था लेकिन अब आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू किया गया है जिसकी अंतिम तिथि 29 जुलाई 2024.
Post | Qualification/Experience |
---|---|
Assistant Director | Assistant Director के पद पर आवेदन करने के लिए आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही Administrative, finance, human, resource, development आदि को संभालने का 6 साल का अनुभव होना चाहिए. |
Administrative Officer | Administrative Officer के पद के लिए भी उम्मीदवारों का ग्रेजुएट होना जरूरी है. इसमें तीन साल का अनुभव मांगा गया है. |
Note: जिन उम्मीदवारों ने पहले ही circular No. DEP-03/2023 DEP-03/2023 के तहत आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है
FSSAI Recruitment 2024 Apply Online
उम्मीदवार, FSSAI भर्ती 2024 ऑनलाइन आवेदन ऑफिसियल वेबसाइट से कर सकते हैं Link – https://www.fssai.gov.in/jobs@fssai.php
- सबसे पहले दिए Direct Link पर क्लिक करें.
- Login पर क्लिक कर New यूजर के लिए Sign up करें. उसके बाद लॉगिन करे.
- एप्लीकेशन फॉर्म में सभी जरूरी जानकारी भरे और सबमिट करें.
- उसका Print Out ले और hardcopy दिए गए address पर समय से पहले भेजें.
- अधिक जानकारी के लिए Notification पढ़े.
FSSAI Jobs Application Send Address
FSSAI Jobs भर्ती में उम्मीदवारों की नियुक्ति प्रतिनियुक्ति के माध्यम से की जाएगी। उम्मीदवारों को आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी भी अंतिम तिथि से पहले कार्यालय में भेजना होगा.
जिसमें उम्मीदवार योग्यता से संबंधित सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी होनी जरूरी हैं.
Address : Assistant Director, FSSI Headquarters, Third Floor, FDA Bhawan, Kotla Road New Delhi.
भर्ती से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए उम्मीदवार FSSAI official website पर जा सकते हैं.
FSSAI vacancy 2024 apply link
Official website | Homepage |
FSSAI vacancy 2024 notification pdf | Download |
FSSAI recruitment apply online | Apply Now |
Join Telegram | Join Here |
Join WhatsApp | Join Here |