Bihar Rojgar Mela 2024 Registration: बिहार के 14 जिलों मे लगेगा रोजगार मेला, 10वीं / 12वीं पास भर्ती जारी, आवेदन कैसे करे

bihar rojgar mela

इस आर्टिकल के मध्यम से आप जानेगे कि Bihar Rojgar Mela 2024 registration कैसे करे. बिहार के 14 जिलों मे लगेगा रोजगार मेला, 10वीं / 12वीं पास भर्ती जारी, आवेदन तिथि कब शुरू होगा और कहाँ से कर सकते हैं. यदि आप भी नौकरी पाना चाहते है तो इस लेख को पूरा पढना जारी रखे, आपको सारी जानकारी यही मिलेगा.

बिहार के रहने वाले सभी उम्मीदवार जो 10वीं व 12वीं पास बेरोजगार है उनके लिए बिहार सरकार द्वारा बिहार के कुल 14 जिलों मे रोजगार मेले का आयोजन किया जायेग। जिसके बारे हमने रिपोर्ट तैयार किया है जिसकी पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको हमारे साथ “sarkariresultiti.com” पर बने रहना होगा ताकि आप आसानी से Bihar Rojgar Mela Job Camp 2024 की पूरी जानकारी प्राप्त कर पाएं.

Bihar Rojgar Mela Job 2024

Post NameBihar Rojgar Mela 2024, bihar rojgar mela online registration,
Total Postरोजगार मेरा लगने के बाद पता चलेगा
Job TypePrivate/Government
Salaryहालाँकि Rs- 15000-25000 तक अनुमानित सैलरी होती है, लेकिन यह निर्भर करता है जॉब और कंपनी कैसा हैं.
Official Sitehttps://www.ncs.gov.in/

Application Fee

GEN/EWS/OBCNo Fee
SC/ST/PHNo Fee

Age Limit

Minimum18 year
Maxinum50 Year (Post Wise)

Bihar Rojgar Mela 2024: बिहार के किस जिले मे कब लगेगा रोजगार मेला जानिए

जिले का नामBihar Rojgaar Mela Calender
बक्सर24 सितम्बर, 2024
भोजपुर26 सितम्बर, 2024
औरंगाबाद27 सितम्बर, 2024
गया17 अक्टूबर, 2024
नवादा18 अक्टूबर, 2024
खगड़िया19 अक्टूबर, 2024
बेगुसराय21 अक्टूबर, 2024
नालन्दा 22 अक्टूबर, 2024
समस्तीपुर24 अक्टूबर, 2024
दरभंगा25 अक्टूबर, 2024
मधुबनी28 अक्टूबर, 2024
सुपौल29 अक्टूबर, 2024
मधेपुरा30 अक्टूबर, 2024
शिवहर12 नवम्बर, 2024
सीतामढ़ी13 नवम्बर, 2024
मुजफ्फरपुर14 नवम्बर, 2024
बेतियां15 नवम्बर, 2024
मोतिहारी19 नवम्बर, 2024
छपरा20 नवम्बर, 2024
वैशाली21 नवम्बर, 2024
सीवान22 नवम्बर, 2024
गोपालगंज26 नवम्बर, 2024
भागलपुर27 नवम्बर, 2024
बांका28 नवम्बर, 2024
कटिहार29 नवम्बर, 2024
पूर्णिया 02 दिसम्बर, 2024
किशनगंज04 दिसम्बर, 2024
सहरसा 05 दिसम्बर, 2024
अररिया 06 दिसम्बर, 2024
जमुई 10 दिसम्बर, 2024
लखीसराय11 दिसम्बर, 2024
मुंगेर 12 दिसम्बर, 2024
अरवल13 दिसम्बर, 2024
जहांनाबाद14 दिसम्बर, 2024
पटना17 दिसम्बर, 2024

10वीं / 12वीं पास युवाओं के लिए बिहार के 14 जिलों मे लगेगा रोजगार मेला – Bihar Rojgar Mela 2024

बिहार के मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने 10 लाख नौकरी और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य को पूरा करने का मौका प्रदान किया हैं. बिहार में नौकरी को पूरा करने मे Bihar Rojgar Mela 2024 अपनी पूर्ण भूमिका प्रदान करेगा. क्योकि बिहार रोजगार मेला के तहत अधिकतर बेरोजगार युवाओं या छात्रो को रोजगार प्राप्त होगा और उनका विकास सुनिश्चित हो जाएगा.

बिहार की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार राज्य मे लगातार बेरोजगार दर कई सालो से बढ़ी हुई हैं. इसलिए बिहार सरकार द्वारा युवाओं को ज्यादा से ज्यादा रोजगार देने के लिए से राज्य के ” श्रम संसाधन विभाग ” द्वारा ” नियोजन सह मार्गदर्शन मेला या रोजगार मेला” के आयोजन करने का ऐलान किया है.

Bihar Rojgaar Mela एक दिवसीय होगा, बिहार का तकरीबन 14 अलग-अलग जिलो में आयोजित किया जाएगा ताकि ज्यादा से ज्यादा बेरोजगार उम्मीदवार वहां पहुचे और रोजगार प्राप्त कर सकें.

Bihar Rojgar Mela 2024 qualification

बिहार रोजगार मेला 2024 में नौकरी पाने के लिए जरूरी योग्यता क्या क्या हैं.

  • Bihar Rojgar Mela 2024 मे भाग लेने लिए सभी आवेदक की शिक्षा 10वीं / 12वीं / ITI / डिप्लोमा या फिर कोई भी डिग्री होना चाहिए.
  • आवेदक की आयु कम से कम 18 साल या उससे अधिक होनी चाहिए.
  • आवेदक छात्र/छात्रा उस जिले के मूल निवासी होने चाहिए जिस जिले के रोजगार मेले मे हिस्सा ले रहे हैं.
  • आवेदक के पास सभी जरूरी डॉक्यूमेंट होने चहिये, आपकी अपनी केटेगरी के लिए जरूरी दस्तावेज नौकरी पाने में मदद करेगी.

Required Document for Bihar Rojgar Mela 2024

बिहार रोजगार मेला 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज जो मेला में आपको साथ रखना होगा.

  1. Aadhar Card,
  2. PAN Card,
  3. Bank Account Passbook,
  4. Residence Certificate,
  5. All Certificates showing Educational Qualification, such as (10th, 12th, ITI certificate, Diploma, BE/B.sc. etc)
  6. Biodata,
  7. Mobile Number,
  8. Email A
  9. At least 8 Passport Size Photographs etc.

Bihar Rojgar Mela 2024 रोजगार मेला मे हिस्सा कैसे लें?

Bihar Rojgar Mela 2024 रोजगार मेला मे हिस्सा लेने के लिए क्या क्या करना होगा. जानिए निचे दिए गये कुछ पंक्तियों में.

आपको बता दे कि Bihar Rojgaar Mela मे हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले सभी आवेदक को NCS Portal- www.ncs.gov.in पर रजिस्ट्रैशन करना होगा.

और यदि कोई उम्मीदवार रजिस्ट्रैशन नहीं करता है तो उन्हें बिहार रोजगार मेले मे हिस्सा लेने नहीं दिया जायेगा।

यदि आप NCS Porta पर “Job seekers ” रजिस्ट्रेशन पूरा कर लेते है तो आपको जॉब मिल जायेगा.

Bihar Rojgar Mela 2024 Registration – Apply online

बिहार रोजगार मेला 2024 के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको National Career Service पोर्टल पर bihar rojgar mela registration करना होगा. उसके बाद ऑनलाइन अप्लाई करना होगा. इसकी प्रकिया निचे बताई गयी हैं.

  • उम्मीदवार को सबसे पहले National Career Service (NCS ) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना हैं.
  • Homepage पर पर आपको Jobseeker के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • उसके बादआपको Register के ऑप्शन पर क्लिक करना हैं.
  • अब आपके सामने नया पेज खुल जाएगा, इस पेज पर Register As में Jobseeker के ऑप्शन का चयन करना है.
bihar rojgar mela registration
  • इसके बाद, Unique Identification Type के ऑप्शन में आपको 5 विकल्प मिलेंगे। आपको किसी एक विकल्प का चयन करना हैं.
    • UAN Number (EPFO)
    • UAN Number (E-SHRAM)
    • Pan Card
    • Mobile Number
    • Other
  • अब आप Mobile Number के सेलेक्ट करे और Unique Identification(UID) Number डालें, Date of Birth भरें.
  • उसके बाद “Check ” बटन पर क्लिक करें.
  • जैसे ही आप चेक करेंगे आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • आपको सभी जरूरी जानकारी जैसे आपका name, date of birth, father’s name, educational qualification, district, email ID, mobile number और Skil आदि भरना हैं.
  • और सभी जरूरी दस्तावेजों को अपलोड करना हैं.
  • अंत में आपको Captcha Code दर्ज करना है फिर Term and Conditions पर टिक करके Submit के ऑप्शन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप आसानी से स्टेप के माधयम से Bihar Rojgar Mela 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

Bihar Rojgar Mela 2024 Apply online Link

Official websiteClick Here
NotificationClick Here
Bihar Rojgar Mela Apply online Click Here
Sarkari JobClick Here
YouTube ChannelSubscribe Now
Sarkari Result ITI TelegramJoin Now
Sarkari Result ITI WhatsApp ChannelJoin Now

निष्कर्ष

आशा करते है अब अपने समझा की Bihar Rojgar Mela 2024 Registration और online Apply कैसे करें. मैंने आपको विस्तार से बताया अलग – अलग जिलो मे लगने वाले रोजगार मेले की समय कब तक हैं. ताकि आप आसानी से अपने जिले मे लगने वाले रोजगार मेले में जाकर नौकरी पक्की करें.

ऐसे ही ऐसे ही जानकारी के लिए आप sarkariresultiti.com के साथ जुड़े रहे. और अपने दोस्तों के साथ Telegram, Whatsapp, Facebook, Instagram पर शेयर करे. हमारे YouTube channel Subscribe करें.

Scroll to Top